बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आतंक से अमेरिका को बचाने के लिए उठाए गए कदम पर कड़ा विरोध जताया है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति की रेस में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं।

नहीं लगा सकते ऐसा प्रतिबंध
अमेरिका में ट्रंप द्वारा मुस्लिम प्रवासियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्णय को गलत बताते हुए प्रियंका ने कहा कि ऐसा करने से आतंक से अमेरिका सुरक्षित नहीं हो जाएगा। प्रियंका ने कहा, ‘मेरे विचार से आप किसी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते।‘उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने पहले कहा था, 'मैं इस देश की सुरक्षा चाहता हूं। हमें चरमपंथी इस्लाम से गंभीर समस्या है। यह सिर्फ यहां की समस्या नहीं है, दुनिया में हर जगह यही समस्या है।’
हॉलीवुड में प्रियंका का काफी नाम
टाइम मैगजीन की ओर से दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा व डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल है। इस सूची में ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्दो दिकैपरियो, फेसबुक के संस्थापक और सीइओ मार्क जुकरबर्ग, गायक निकी मिनाज और ट्रंप हैं।प्रियंका अमेरिकी सीरीज ‘क्वांटिको’ में एक्टिंग कर रही हैं। भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर आने वाले सीरीज ‘क्वांटिको’ में एफबीआइ एजेंट के रोल के बाद उन्हें ‘बेवाच’ में भी रोल मिला है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari