देश में कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार को देखते हुए सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने सरकार को घेरने का प्रयास किया। दोनों नेताअों ने कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन को लेकर ये वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे सभी के लिए टीका के लिए बोलें। इसके लिए अपनी आवाज बुलंद करें क्योंकि देश कोविड-19 मामलों में लगातार उछाल देख रहा है। एक वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि टीका सभी के लिए जरूरी है। सरकार को आयोजनों को आयोजित करने से ज्यादा जनता पर ध्यान देना चाहिए। सभी को यह जानने का अधिकार है कि पीएम केयर फंड कहां खर्च किए जा रहे हैं। सरकार को वैक्सीन का निर्यात करने के बजाय हर नागरिक को टीका लगाने पर ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने।
क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे।
क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है।
क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए।#SpeakUpForVaccinesForAll pic.twitter.com/EzaIGdBJR1

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 12, 2021


राहुल गांधी ने वीडियो शेयर किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है कि देश को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की जरूरत है। आप भी इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए- सबको हक है सुरक्षित जीवन का। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया।
सक्रिय मामले 12 लाख पार हो गए

385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो! #SpeakUpForVaccinesForAll pic.twitter.com/YkIb3yDTGO

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2021
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज सोमवार को पिछले 24 घंटे में अपडेट किए गए मामलों में भारत ने 1,68,912 केसेज साथ एक नया संक्रमण रिकॉर्ड बनाया जो अब तक का हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक है। नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से कम 89.86 प्रतिशत है। वहीं 904 दैनिक नई मृत्यु के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है। सक्रिय मामले 12 लाख पार हो गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra