लगता है कि बायोपिक्स और नॉवेल बेस्ड करेक्टर्स के लिए प्रियंका चोपड़ा अल्टिमेट सलेक्‍शन बन चुकी हैं. सुजैना के रोल के बाद अनुभव सिन्हा ने एक और नॉवेल के लीड करेक्टर के लिए प्रियंका को ही चुना है.

जिस मेहरुन्निसा का जिक्र अनुभव यहां कर रहे हैं वो एक नॉवेल का करेक्टर है जिसे मनरीत सोमेश्वर ने क्रिएट किया है. मेहरुन्निसा ट्रायोलॉजी पर राइटर मनरीत सोधी सोमेश्वर की सेकेंड बुक 'द हंट फॉर कोहिनूर' बुक स्टैंडस पर आ चुकी है. फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा को लगता है कि अगर इस नॉवल पर कोई फिल्म बनती है तो मेहरुन्निसा के करेक्टर के लिए प्रियंका चोपड़ा परफेक्ट च्वाइस होंगी.
 
अनुभव ने एक स्टेटमेंट में कहा, मेहरुन्निसा जैसी स्ट्रांग लेडी के करेक्टर के साथ प्रियंका चोपड़ा के अलावा कोई ठीक नहीं बैठता. रिस्क और स्ट्रांग बिहेवियर के कांबिनेशन के साथ प्रियंका, मेहरुन्निसा का रोल बखूबी निभाएंगी. अनुभव ने हाल ही में ये बुक लॉन्च की है और इस समय वह अपनी फीमेल सेंट्रिक फिल्म 'गुलाब गैंग' की मेकिंग में बिजी हैं. 'गुलाब गैंग' में माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं.

मेहरुन्निसा ट्रायोलॉजी इंडिया की लेडी शर्लाक होल्मस मेहरुन्निसा की 96 ऑवर की जर्नी के बारे में बताती है. यह वर्ल्ड के प्राइसलेस डायमेंड कोहिनूर को पाने के लिए दुनिया के सबसे डेंजरस एरिया को एक्सप्लोर करने के बारे में है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता की फॉरमर स्टूडेंट सोमेश्वर का कहना है कि वो इस नॉवेल पर बेस्ड फिल्म बनाने को अप्रिशिएट करेंगी. इस कनेक्श्न में प्रियंका चोपड़ा मेरी इमेजिनेशन में मेहरुन्निसा सबसे क्लोज हैं. मेहरुन्निसा सीरीज में सोमेश्वर की फर्स्ट नॉवेल का नाम 'द ताज कॉन्सपिरेसी' था.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra