-स्टोर रूम की चाबी न मिलने से कैंट के एक पोलिंग बूथ पर डेढ़ घंटे रुका रहा मतदान

KANPUR : कानपुर लोकसभा सीट पर वेडनेसडे को एक पोलिंग बूथ में मतदाता रजिस्टर न होने से डेढ़ घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका। जिसकी शिकायत पर ऑफिसर्स ने पॉलीटेक्निक से दूसरा रजिस्टर भेजने का निर्देश दिया, तो स्टोर रूम की चाभी नहीं मिलने से संबंधित ऑफिसर को फटकार सुननी पड़ी। जिसके बाद वहां का ताला तोड़कर रजिस्टर को बूथ पर भेजा गया। इधर, लापरवाही पर संबंधित ऑफिसर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लगी फटकार, मांगा स्पष्टीकरण

मतदान शुरू होते ही कंट्रोल रूम का फोन बजने लगा। इसी दौरान एसीएम प्रशान्त शर्मा को जानकारी मिली कि कैंट के बूथ नम्बर क्8 में मतदाता रजिस्टर नहीं होने से मतदान शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने तुरन्त वहां पर दूसरा रजिस्टर भेजने का निर्देश दिया। करीब क्भ् मिनट बाद उनको दोबारा मतदान शुरू न होने की शिकायत मिली, तो उन्होंने रजिस्टर के बारे में पूछा, तो संबंधित ऑफिसर ने कहा कि स्टोर रूम की चाभी एकाउंटेंट के पास है और उसका मोबाइल नहीं मिल रहा है। एसीएम ने एकाउंटेंट को कॉल की, उसने बताया कि चाभी या तो प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीडी) के पास होगी या चौकीदार के पास। जिसके बाद उन्होंने दोबारा पीडी को कॉल की, तो उसने कहा कि चौकीदार के पास चाभी है और उसका भी मोबाइल ऑफ है। जिसे सुनकर एसीएम ने कहा कि स्टोर रूम का ताला तोड़ दो। इसमें करीब ब्भ् मिनट लग गया। जिसके बाद उन्होंने फिर पूछा कि रजिस्टर भेजा गया कि नहीं, तो पता चला कि ऑफिसर्स ताला नहीं तोड़ पा रहे है। जिसे सुनते ही उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने तुरन्त पीडी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। जिसके बाद स्टोर रूम का ताला तोड़कर रजिस्टर भेजा जा सका।

Posted By: Inextlive