संकरी गली में सीवर लाइन सर्वे के लिए पूर्व में पहुंची टीम ने कर दिया था मना

अब अनाधिकृत रूप से लाइन डालने की हो रहीं कोशिशें

Meerut : प्रभात नगर में संकरी गली में सीवर लाइन डालने को लेकर रविवार को लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों से पैसे लेकर सरकारी विभागों की मदद से यहां बेतरतीब तरीके से गड्ढा खोदने को लेकर लोग उग्र हो गए। कुछ लोगों ने कहा कि जब उन्होंने अपनी सीवर लाइन बना रखी है तो अनायास की गड्ढे क्यों खोदे जा रहे हैं। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ।

नालियों में बहता है मैला

प्रभात नगर में महेश टैंट वालों के पास संकरी गली है। यहां कुछ लोगों ने वर्षाे पहले अपनी सीवरेज व्यवस्था कर ली थी। वहीं कुछ घरों में सीवरेज न होने से नालियों में मैला बहता है। रोहित पटेल, नरेंद्र कुमार, मोहित, वीरेंद्र कुमार आदि ने आरोप लगाया कि उनके यहां सीवर लाइन डली हुई है। मोहल्ला का अश्विनी नामक व्यक्ति सरकारी विभागों व अफसरों से सांठगांठ कर अनाधिकृत रूप से सीवर लाइन बिछवा रहा है। इसके लिए हर परिवार से रकम भी ली गई है।

सड़क भी खराब कर दी

पीडि़तों ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले सरकारी विभागों की टीम सीवर लाइन सर्वे के लिए पहुंची थी। गली के संकरे होने को देखते हुए यहां लाइन डालने से मना कर दिया था। अब मोहल्ले के कुछ लोग सांठ-गांठ कर लाइन बिछवाने में लगे हैं। यहां-तहां गड्ढे खोदकर सड़क भी खराब कर दी गई है। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में ठेकेदार व मजदूर काम छोड़कर चले गए।

Posted By: Inextlive