अमेठी में चल रहे आठवें चरण के मतदान के दौरान बीजपी कैंडिडेट स्मृती इरानी और कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर वोटिंग के दौरान बाधा डालने और और बूथ लूटने जैसी आरोप लगाएं हैं.


आरोपयूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में जारी मतदान के बीच बीजेपी की कैंडिडेट स्मृति ईरानी और आप के कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगाया है. एक तरफ कुमार विश्वास ने जहां कांग्रेस पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है वहीं स्मृति ईरानी ने मतदान केंद्रों पर कांग्रेस द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.तुरंत हटने को कहा
इतना ही नहीं एक मतदान केंद्र पर स्मृति ईरानी की प्रियंका गांधी की पर्सनल सेक्रेटरी प्रीति सहाय से बहसबाजी भी हो गई. बताया गया है कि एक मतदान केंद्र पर स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी की सचिव से कहा कि आप यहां की मतदाता नहीं है फिर भी यहां क्या कर रही हैं? स्मृति ने प्रीति से आवश्यक कागजात दिखाने को कहा लेकिन प्रीति ने मना कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी भी हो गई. जिस पर जिलाधिकारी ने प्रीति सहाय को वहां से तुरंत हटने का आदेश दिया है. स्मृति ने कांग्रेस पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

Posted By: Subhesh Sharma