भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद कर दिया गया था। पहले दिन महज 15 ओवर का ही खेल हो पाया था जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 50 रन बनाए थे। दूसरे दिन के खेल में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 273 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और अमित मिश्रा मौजूद हैं। पुजारा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनके टेस्ट करियर का सातवां जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में ये उनका पहला शतक है।


खराब शुरूआत का शिकार हुआ भारत तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल पहली पारी में फ्लॉप हो गए। वो महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी पहली पारी में खामोश रहा। उन्हें नुवान प्रदीप ने 8 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बात कप्तान कोहली ने पुजारा के साथ पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। मगर इस साझेदारी को मैथ्यूज ने कोहली को 18 रन पर आउट करके तोड़ दिया। मैथ्यूज ने कोहली को विकेट के पीछे कुशल परेरा के हाथों कैच करवा दिया।जमे रहे पुजारा
इसके बाद रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की। मगर इस साझेदारी को धमिका प्रसाद ने तोड़ दिया। धमिका ने रोहित को 26 रन पर उपुल थरंगा के हाथों कैच आउट करवा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी को धमिका प्रसाद ने खाता भी नहीं खोलने दिया और वो बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नमन ओझा ने भी पहली पारी में निराश किया। वो 21 रन बनाकर थारिंदू कुशल का शिकार बने। उनका कैच उपुल थरंगा ने पकड़ा। नमन ओझा और पुजारा के बीच छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई।फिर अश्विन पिच पर आए लेकिन वो भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। अश्विन महज पांच रन बनाकर धमिका प्रसाद की गेंद पर कीपर परेरा को कैच थमा बैठे। ये धमिका प्रसाद का पारी में चौथा विकेट था।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth