बी-टाउन के इस नए कपल Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat ने बिती 15 मार्च को मानेसर में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रखा था और बाद में खुद ही अपनी शादी की फोटो को पोस्ट करते हुए सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद अब पुलकित ने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Pulkit Samrat First Rasoi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली शादी कर ली है। बी-टाउन के इस नए कपल ने बिती 15 मार्च को मानेसर में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रखा था, और बाद में खुद ही अपनी शादी की फोटो को पोस्ट करते हुए सबको हैरान कर दिया। कपल ने अपनी शादी में कई नए ट्रेंड सेट किए, जैसे की एक्टर की गायत्री मंत्र लिखी हुई ग्रीन कलर की शेरवानी, हल्दी सेरिमनी में मुल्तानी मिट्टी का लेप।

View this post on Instagram A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

पुलकित ने पहली रसोई में बनाया हलवा
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ तस्वीरें पोस्ट की। जिसमें उनके पति पुलकित हलवा बनाते दिख रहे हैं, इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें ग्रीन फ्लैग बताया है। दरअसल, शादी के कुछ दिन बाद ही कृति ने अपने ससुराल में पहली रसोई की रस्म की थी। जिसके बाद अब पुलकित ने भी अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया है। इन फोटो को शेयर करते हुए एकट्रेस काफी इमोशनल हो गई और उन्होंने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखते हुए पुलकित की जमकर तारीफ की।

View this post on Instagram A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

इस तरह कृति ने बया कि अपनी फीलिंग्स
एक्ट्रेस ने लिखा कि, "ग्रीन फ्लैग अलर्ट! ठीक है, तो कल कुछ बड़ा हुआ और मुझे फिर से प्यार हो गया। मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव है, लेकिन फिर भी, यह हुआ। पुलकित की पहली रसोई कल हुई। मैं रसोई में गई और महसूस किया कि वह हलवा बना रहा है। मैंने उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है, और उसने लापरवाही से जवाब दिया, "हलवा बना रहा हूं, यह मेरी पहली रसोई है।" मैंने हंसते हुए उससे कहा, पहली रसोई लड़की की होती है बेबी। जिस पर उनकी प्रतिक्रिया थी, “यह बहुत मूर्खतापूर्ण है, हम दोनों ने इस रिश्ते में समान जिम्मेदारी साझा करने का फैसला किया है। आपने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया, मैं यहां बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए खाना बनाऊंगा। ईजी!" पुलकित सम्राट आप मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी चीज हैं। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि आपने मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय लिया है। तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा!"

Posted By: Anjali Yadav