जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है। इस घटना के बाद म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी गायकों के गानों का प्रमोशन बंद कर दिया है।


मुंबई (ब्यूरो)। इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का नाम आने के बाद वहां के कलाकारों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर रोक लगाने की मांग उठ रही है। इस मामले में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर ने पुलवामा में हुए हमले के बाद कैफी आजमी की जयंती पर पाकिस्तान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने से इन्कार कर दिया है। पाकिस्तानी गायकों के गानों का प्रमोशन बंद कर दिया
वहीं खबर है कि म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी गायकों के गानों का प्रमोशन बंद कर दिया है। हाल ही में उन्होंने 15 फरवरी को अपलोड किए गए राहत फतेह अली खान के गाने और 13 फरवरी को अपलोड किए गए आतिफ असलम के गाने बारिशों को विभिन्न चैनलों से हटा लिया है। टेलीविजन और रेडियो पर इन गानों का प्रमोशन पूरी तरह से रोक दिया गया है। देश और सेना के साथ दृढ़ता से खड़े होने का संदेश देने के तहत टी-सीरीज ने यह कदम उठाया है।

शहीद हुए सभी जवानों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये देंगे बिग बी

Posted By: Shweta Mishra