पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भ्रष्टाचार विरोधी पर कार्रवाई की बात भी कही।

एसबीएस नगर (पीटीआई)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को शहीद दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उनके ही पैतृक गांव खटकर कलां में जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा, "हम आज से ही भ्रष्टाचार विरोधियों पर कार्रवाई शुरू करेंगे।"

क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस
शहीद दिवस स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। 23 मार्च, 1931 को लाहौर की लाहौर सेंट्रल जेल में तीन युवा स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को फांसी की सजा दी गई थी।

मान ने कहा भ्रष्ट व्यक्तियों पर होगी सख्त कारवाई
पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी। जिसकी मदद से लोग रिश्वत मांगने वाले भ्रष्टाचार अधिकारियों के खिलाफ वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकेंगे। वहीं खटकर कलां में भगत सिंह संग्रहालय और स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा, "हम आज ही भ्रष्टाचार विरोधियों पर कार्रवाई शुरू करेंगे। इसके साथ ही किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।“

फिरोजपुर के हुसैनीवाला में भी अर्पित की श्रद्धांजलि
इससे पहले बुधवार को सीएम मान ने फिरोजपुर के हुसैनीवाला में भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी के बाद तीनों शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया था। इसके साथ ही अपने ट्वीट में मान ने कहा, "आइए देश की आजादी के लिए अपने अनमोल जीवन की कुर्बानी देने वाले महान शहीदों के सपनों को साकार करके पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध पंजाब बनाएं।" वहीं इससे पहले पंजाब सरकार ने शहादत दिवस पर 23 मार्च को छुट्टी घोषित की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari