रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जितना राजनीति से लगाव रखते हैं। उतना ही वह खेल की दुनिया से जुड़े हैं। वह जूडो कराटे के लिए जाने जाते हैं। कराटे में उन्‍हें 8वीं डैन ब्लैक बेल्ट प्राप्‍त हो चुकी है। ऐसे में हाल ही में वह न्‍यईयर पर अपने घर पर छुट्टियों में समय बीता रहे थे। जहां पर एक बार फिर वह कराटे में हाथ आजमाने को आतुर दिखे और उन्‍होंने हाथ आजमाए भी। ऐसे में आइए जानें रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के इस कराटे शौक से जुड़ी ये खास बातें...


स्पोर्टी हब पहुंचेरूस के राष्ट्रपति के खेल से गहरा लगाव है। हाल ही में वह साउथ वेस्टर्न रूस में स्िथत अपने घर सोची गए। यहां पर वह करीब लंबे समय यानी कि 2005 के बाद आए थे। इस दौरान वह एक बार फिर से अपनी पुरानी यादें ताजा करने अपने स्पोर्टी हब पहुंचे। 63 साल के पुतिन ने यहां पर एक बार फिर से अपनी खेल वाली जिंदगी को ब्रशप किया। इसके साथ ही अपने करीबियों के साथ नए साल की शाम और सर्दी की खूबसूरत रातों का मजा लिया।टेलीकास्ट हुई
रूस का सोची यहां पर उपलब्ध ओलिंपिक सुविधाओं के लिए मशहूर है। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर नेशनल जूडो टीम के कोच इजो गांबा के साथ एक ट्रेनिंग ली। सबसे खास बात तो यह है प्रशिक्षण लेते पुतिन की कुछ खास तस्वीरें वहां के टेलीविजन पर भी प्रसारित की गई हैं। पुतिन ने बहुत ही स्मूदली को रसियन कोच को फॉलो किया। सबसे खास बात तो यह है कि पुतिन खुद नेशल जूडो टीम के कोच गांबा को इसके पहले अपने हाथों अवार्ड दे चुके हैं।

inextlive from Spark-Bites Deskcourtsey mail on line

Posted By: Shweta Mishra