व्हाइट हाउस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीआईए द्वारा दी गई जानकार के लिए शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि सीआईए द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के चलते रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया गया है.


अमेरिका की मदद से आतंकी हमला नाकाम कल यानी 17 दिसंबर को व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया कि "अमेरिका द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रूसी अधिकारी हमले से पहले आतंकवादियों को पकड़ने में कामयाब रहे.’’ इसके अलावा क्रेमलिन ने भी इसको लेकर कहा था कि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) द्वारा मुहैया कराई गयी जानकारी से रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) को उन संदिग्धों को पकड़ने में मदद मिली, जो शहर के भीड़ वाले इलाके में आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे.ट्रंप ने की फोन कॉल की सराहना
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारह सैंडर्स ने इसको लेकर कहा कि "ट्रंप ने फोन कॉल की और हमले की सरहना करते हुए पुतिन से कहा कि वे और पूरा अमेरिकी खुफिया समुदाय रूस के लोगों की जान बचाने को लेकर बेहद खुश हैं." बता दें कि आतंकी हमला के बारे में जानकारी देने के लिए पुतिन ने सीआईए और उनके निदेशक माइक पोम्पिओ का भी शुक्रिया अदा किया है.

Posted By: Mukul Kumar