हर कुछ महीने बाद कोई ना कोई प्रेम कहानी या स्‍कैंडल भारतीय राजनीति में हलचल मचाता रहता है। ये कहानी आज शुरू नहीं जब आप पार्टी के महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री संदीप कुमार कास्‍कैंडल सामने आया बल्‍कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी इस कड़ी का हिस्‍सा रहे हैं। चलिए आज हम पूछते हैं इन्‍हीं बातों से जुड़ सवाल जो नेहरू सी चल कर शाशि थरूर और दिग्‍विजय सिंह तक पहुंचे।


कुछ को मिली मंजिल तो कुछ राजनीति के गलियारों की चर्चा में खो गए जब जब भारत के प्रथम प्रधामंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की चर्चा होती है तो उसके साथ ही कोई ना कोई लेडी माउंटबेटन का नाम भी ले ही लेता है। ये कहानी आजादी के सात दशक गुजरने के बाद भी बस कहानी ही पर कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नरायण दत्त तिवारी की कहानी सात दशक बाद ही सही अपने मुकाम पर पहुंच तो गयी। कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह की दास्तान को खुशनुमा अंजाम मिला पर शशि थरूर का प्यार अंजाम पर तो पहुंचा पर उसका आखिरी पड़ाव काफी दर्द भरा रहा। चलिए आज हम भारतीय राजनीति से जुड़े इन प्रेम प्रसंगों से जुड़े कुछ आसान सवाल पूछ रहे जिनके आपको देने हैं जवाब।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth