बचपन से हम सभी सुनते आए हैं कि एक बार कछुए और खरगोश को रेस हुई थी। जिसमें कछुए ने खरगोश को हरा दिया था। हाल ही में इस कहानी को असलियत में दोहराया गया। रियल लाइफ में कछुए और खरगोश की रेस कराई गई और इस बार भी जीत कछुए की हुई। देखें वीडियो...

एक करोड़ लोग देख चुके हैं वीडियो
कुछए और खरगोश की चाल से हम सभी वाकिफ हैं। ऐसे में बचपन में इसे सिर्फ एक कहानी ही मानते थे। लेकिन जब असलियत में इसका फैसला किया गया तो पता चला कि इस बार भी बाजी कछुए ने मारी। थाईलैंड से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें कछुए और खरगोश की रेस कराई गई है। इस रेस को मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है, जिसे दो दिन में ही एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लाखों की संख्या में इसे लाइक और शेयर किया गया।

 


आपको नहीं होगा विश्वास
इस वीडियो में एक खरगोश और कछुए को एक साथ छोटे से ट्रैक पर छोड़ा जाता है। कहानी की तरह इसमें भी खरगोश अपनी तेज चाल से दौड़ता हुआ आधे से अधिक रास्ते पर पहुंच जाता है। वहीं कछुआ अभी पीछे आ रहा है। लेकिन तभी  खरगोश बीच में ही रुक जाता है। खरगोश बीच में रुककर आराम कर रहा है, लेकिन कछुआ लगातार चल रहा है। इस बीच खरगोश की मालकिन उसे इशारा कर आगे बुलाती है लेकिन वो अपनी जगह से नहीं हिलता। तब तक कछुआ अपनी धीमी-धीमी रफ्तार से फिनिश लाइन तक पहुंच जाता है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari