उपद्रवियों से निपटने के लिए हर तरह से तैयार दिखी आरएएफ

आंसू गैस और मिर्ची बम के साथ तैयार थी आरएएफ

Meerut । जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर में पुलिस और आरएएफ मुस्तैद थी। यही नहीं बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयारी में थे। आंसू गैस और मिर्ची बम के साथ आरएएफ और पीएसी की टीम तैयार थी। आरएएफ के पास आंसू गैस और मिर्ची बम भी थे। अधिकरियों के मुताबिक अगर स्थितियां बिगड़ती तो इनका इस्तेमाल किया जाता। हालांकि, शुक्रवार को शहर में शांति रही। बीते शुक्रवार को पीएसी ने बवालियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल भी किया था।

क्या होती है आंसू गैस

- इससे जहरीला धुआं निकलता है और हवा में फैल जाता है।

-यह गैस 20 सेकेंड में असर दिखाना शुरू कर देती है।

- इसकी चपेट में आने के बाद बेचैनी होने लगती है।

- आंखों में भारी जलन होती है और आंसू निकलने लगते हैं।

-जलन तथा धुएं के कारण बवालियों को वहां से भागना पड़ता है।

इसलिए घातक है मिर्ची बम

- मिर्ची बम का असर आंखों के साथ त्वचा पर भी होता है। आंखों तथा त्वचा में जलन होने लगती है।

- मुंह खुलने पर जीभ भी जलने लगती है। मिर्ची बम के कारण धुंधला दिखने लगता है।

- आंखों में मिर्च जैसी पीड़ा होती है। इसके ज्यादा असर से इंसान अंधा भी हो सकता हैं।

- मिर्ची बम के कारण नाक तथा सांस नली में जलन होती है, बार-बार छींक, खांसी और उल्टी आती है।

- मिर्ची बम से दम घुटने लगता है और असहनीय पीड़ा होती हैं। दम घुटने से मौत भी हो सकती है।

आंसू गैस का साइंस

- आंसू गैस में ओ-क्लोरोबेंजिलिडीन मैलोनीट्राइल (सीएस), डिबेंजोक्साजेपाइन (सीआर) और फेनासिल क्लोराइड (सीएन) होते हैं।

- इन केमिकल्स को दंगा नियंत्रक एजेंट्स (आरसीए) के रूप में दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है।

- इंसानों के शरीर में दर्द का अहसास कराने वाली दो तरह की सेल्स (कोशिकाएं) होती हैं।

- पहली - टीआरपीए और दूसरी - टीआरवीए। आंसू गैस इनमें से किसी एक को एक्टिव करती है।

पुलिस के पास सिर्फ आंसू गैस

पुलिस के पास सिर्फ आंसू गैस होती है, वह भी रिजर्व पुलिस लाइन से मंगाई जाती है। इस बार भी बवाल से पहले भी पुलिस ने आंसू गैस को अपने पास सुरक्षित रख लिया था।

आरएएफ की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक आरएएफ इस बार पूरी तैयारी के साथ आई थी। आरएएफ के पास करीब पांच सौ आंसू गैस और मिर्ची बम थे। पीएसी और कुछ पुलिसकर्मी के पास भी आंसू गैस थी।

Posted By: Inextlive