आईपीएल 2013 में स्‍पॉट फिक्सिंग में गवाही के लिए दिल्‍ली पुलिस ने राजस्‍थान रायल्‍स के कप्‍तान राहुल द्रविड़ को गवाह बनाया है. पुलिस बयान दर्ज करने के लिए उनके घर गई थी. उन्‍होंने पुलिस को अहम जानकारियां दी हैं.


ठगा महसूस कर रहे राहुलपुलिस को दिए बयान में राहुल ने कहा कि श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के बर्ताव से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने राहुल के बंगलुरू स्थित उनके निवास पर जाकर बयान दर्ज किया.कोच को भी बनाएंगे गवाहदिल्ली पुलिस राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी उपटन से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. फिलहाल पैडी दक्षिण अफ्रीका में है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोच को भी इस मामले में गवाह बनाया जा सकता है.जल्द होगी चार्जशीट दायर
इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी. इस मामले में श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था. श्रीसंत और चव्हाण को जमानत मिल गई लेकिन चंदीला अब भी न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में दाखिल होने वाली चार्जशीट में दाउद इब्राहिम और छोटा शकील के भी शामिल होने की संभावना है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh