भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना कभी भी आसान नहीं रहता। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में सबसे पहला नाम मनदीप सिंह का आता है। यह वही मनदीप हैं जिन्‍होंने आईपीएल में काफी धूम मचाई थी। और अब राहुल द्रविड़ से बैटिंग के हुनर सीख रहे हैं।


इंडिया 'ए' टीम में थे शामिलदाएं हाथ के बल्लेबाज मनदीप सिंह पंजाब की तरफ से खेलते हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। मनदीप हाल ही में इंडिया 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच हुए मैच के चलते चर्चा में आए थे। अगस्त-सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में एक चतुष्कोणीय सीरीज खेली गई थी। जिसका फाइनल मुकाबला इंडिया 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच खेला गया। इस मैच में मनदीप ने शानदार 97 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। द्रविड़ ने दिखाई नई राह
मनदीप के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी महत्वपूर्ण रहा। शुरुआती मैचों में तो मनदीप का बल्ला खामोश रहा। मनदीप बताते हैं कि, सीरीज के शुरुआती मैचों में वह काफी दबाव में थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। तब इंडिया 'ए' के कोच राहुल द्रविड़ ने मनदीप को कुछ टिप्स दिए। द्रविड़ के कहने पर ही मनदीप ने अपनी क्षमता को परखा और खुद पर भरोसा किया। तब जाकर फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेली। मनदीप का कहना है कि, राहुल द्रविड़ के साथ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। वनडे में डेब्यू का इंतजार


मनदीप सिंह एक बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही वह अच्छे गेंदबाज भी हैं। मनदीप पंजाब, नार्थ जोन, इंडिया 'ए', किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं। इसके साथ ही मनदीप भारत की तरफ से टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। मनदीप ने जून 2016 में भारत-जिंबाब्वे सीरीज के दौरान टी-20 डेब्यू किया था। और अब उन्हें उम्मीद है कि कीवियों के खिलाफ शायद वनडे टीम में मौका मिल जाए।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari