कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काटी है। कांग्रेस नेता ने आईआईटी बॉम्बे की स्टडी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर यह दावा किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जन धन खातों में धन के हस्तांतरण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक ने जन धन खाताधारकों से कुल 164 करोड़ रुपये की कटौती की थी। रिपोर्ट में IIT बॉम्बे के एक अध्ययन का हवाला दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 और सितंबर 2020 के बीच, बैंक ने जन धन खाताधारकों से UPI और Rupay कार्ड के माध्यम से लेनदेन के लिए कुल 254 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा
इस दौरान बैंक ने प्रत्येक खाताधारक से 17.70 रुपये वसूल किए। राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, कौन है जो जन का धन खाता जा रहा है? 'इन पैसों का हिसाब रखने का जिम्मेदार कौन है? यह कोई पहली बार नही है कांग्रेस नेताइसके पहले भी भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। बता दें कि 2019 के आम चुनावों से पहले, कांग्रेस ने डसॉल्ट से राफेल जेट हासिल करने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

Posted By: Shweta Mishra