ढोल-नगाड़े नारों का शोर और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की एक झलक पाने को आतुर भीड़. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गढ़ लखनऊ में गुरुवार को राहुल के रोड शो के दौरान यही नजारा था.


कांग्रेस महासचिव ने यहां विरोधियों को सीधे तौर पर चुनौती दे डाली. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले लखनऊ में रोड शो के दौरान राहुल गांधी जिन रास्तों से गुजरे, लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा.कहीं-कहीं भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हुई. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए कांग्रेस समर्थकों का हूजूम राहुल के पीछे चल रहा था.राहुल का रोड शो करीब दो बजे अमौसी हवाईअड्डे से शुरू हुआ. उनका काफिला करीब 34 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. जगह-जगह राहुल का भव्य स्वागत किया गया.तालकटोरा के पास खड़े एक शख्स से जब यह पूछा गया कि आप यहां क्यों खड़े हैं तो उसने कहा,"राहुल भैया को देखने आए हैं." हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी,"राहुल भैया इधर से ही गुजरेंगे."
एक उत्साहित कांग्रेसी समर्थक से पूछने पर उन्होंने शायराना अंदाज में कहा,"हालात के जालिम हाथों ने जज्बात का शीशा तोड़ा है, आगाज तो हम कर चुके अंजाम खुदा पर छोड़ा है."

Posted By: Kushal Mishra