भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अमेठी का दौरा करेंगे। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राहुल अपने गढ़ को आैर मजबूत करना चाहेंगे।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW (3 Jan): तीन राज्यों में मिली ऐतिहासिक विजय के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगे। लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया जायेगा। एयरपोर्ट से लेकर लखनऊ की सीमा तक कांग्रेसजनों द्वारा जगह-जगह पर टोलियां बनाकर फूल-मालाओं से राहुल गांधी का स्वागत किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि तीन राज्यों में राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जो जीत मिली है उससे कांग्रेसजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज होकर अपने नेता का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। मालूम हो कि कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों, कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट से लेकर लखनऊ सीमा तक रास्ते को होर्डिंग्स, कटआउट एवं तिरंगी झंडियों से सजाया गया है। एक दिन पहले टि्वटर पर हुए थे ट्रोल
हुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर राफेल डील मामले पर पीएम मोदी से चार सवाल पूछे। इनके ट्वीट की खास बात ये थी कि इसमें पहले और दूसरे सवाल के बाद सीधे उन्होंने चौथा सवाल पूछ लिया। दरअसल उन्होंने ट्वीट में तीसरा सवाल नहीं लिखा थी। इस बात को लेकर तो वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ही। वहीं रक्षा मंक्षी निर्मला सीतारमण ने उन्हें ट्वीट कर इस बात का जवाब दिया है। पहले जानते हैं राहुल ने पीएम मोदी से क्या-क्या सवाल पूछे। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'कल, पीएम मोदी को राफेल डील एक्जाम में संसद के अंदर इन सवालों के जवाब देने होगें।'राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर पूछे चार सवाल, निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari