नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। इस दाैरान रणदीप सुरजेवाला बीवी श्रीनिवास और दीपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य कांग्रेसी नेता नजर आए। वहीं दिल्ली पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला और श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 का उल्लंघन कर ट्रैक्टर मार्च निकालने पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में संसद पहुंचने के लिए ट्रैक्टर चलाया।राहुल गांधी बोले हकीकत में किसानों के अधिकार छीने जा रहे
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देते हुए, वायनाड के सांसद ने मीडियाकर्मियों से कहा, "मैं किसानों का संदेश संसद में लाया हूं। वे (सरकार) किसानों की आवाज दबा रहे हैं और संसद में चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें इन काले कृषि कानूनों को निरस्त करना होगा। पूरा देश जानता है कि ये कानून 2-3 बड़े कारोबारियों के पक्ष में हैं। सरकार के अनुसार किसान बहुत खुश हैं और जो (विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान) बाहर बैठे हैं वे आतंकवादी हैं, लेकिन हकीकत में किसानों के अधिकार छीने जा रहे हैं।किसान नेताओं और केंद्र ने कई दौर की बातचीत की लेकिन नहीं बनी


किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है।किसान नेताओं और केंद्र ने कई दौर की बातचीत की है लेकिन गतिरोध बना हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra