उत्‍तराखंड में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेज बारिश के बाद अब वहां भूस्‍खलन और बादल फटने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है. चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं में से 20 हजार लोग फंस गए हैं.


इस आपात स्िथति से बचने के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए सेना व आईटीबीपी के जवानों को भेजा जा रहा है. बारिश के बाद उत्तराखंड में बाढ़ जैसी स्िथति पैदा हो गई है. उत्तराखंड के धनौल्टी में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई है. धनौल्टी के सियाल्सी गांव में बादल फटने से 400 लोग फंसे हुए हैं. उधर वासुका ताल, जहां से केदारनाथ की यात्रा शुरू होती है, कुंड में अचानक पानी भरने से 60 से ज्यादा श्रद्धालु बह गए हैं. राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ने इसमें से 5 लोगों के शवों को निकाल लिया है. ये हैं हेल्पलाइन नंबर
इस मौके पर उत्तराखंड के डिजास्टर मैनेजमेंट ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर आप अपने जानकारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इन दिए हुए नंबरों पर आप 24 घंटे में से किसी भी टाइम कॉल कर सकते हैं. 0135-27103340135-27103350135-2710233

Posted By: Garima Shukla