-दिन भर तेज धूप, तपिश और लू से परेशान रहे लोग

JAMSHEDPUR: दिन भर तेज धूप, तपिश और लू से परेशान लोगों को शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिली। तेज हवाओं के साथ लगभग क्भ् मिनट हुई बारिश के बाद भी तेज हवाएं चलती रहीं और कुछ देर बाद तक आसमान में बिजली चमकती रही। इससे रात में लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। शहर के अलग-अलग हिस्सों में थोड़ी-थोड़ी देर के अंतर पर बारिश हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान ब्ब्.ख् डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था और गुरुवार के अधिकतम तापमान ब्ख्.7 डिग्री सेल्सियस से लगभग डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान ख्म्.ख् डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य था और गुरुवार के न्यूनतम तापमान के ही बराबर रहा। मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी यूके श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना से लेकर कर्नाटक तक एक सर्कुलेशन बना है। इसी सर्कुलेशन से हवाओं को नमी मिल रही है और पूर्वी बिहार से बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों तक दशमलव नौ किमी ऊपर बने ट्रफ लाइन की वजह से हल्की बूंदाबांदी हुई। चूंकि इस सिस्टम से दक्षिणी झारखंड अधिक प्रभावित है, इसलिए शनिवार को भी जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।

Posted By: Inextlive