कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। बुधवार को राज्यसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राजधानी आए राज बब्बर ने पत्रकारों से कहा कि मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कहां से फैल रही है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और सभी पद प्रतीकात्मक हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी इस्तीफे की खबर को निराधार और असत्य बताया है। उन्होंने कहा कि राज बब्बर पहले की तरह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं।

अंदरखाने जारी है सुगबुगाहट
वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेतृत्व द्वारा राज बब्बर के इस्तीफे के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है। इसके पीछे राज्यसभा चुनाव को वजह माना जा रहा है। ऐसे मौके पर राज बब्बर का इस्तीफा पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद दो राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था। वहीं मंगलवार को यह चर्चा रही कि राज बब्बर ने भी उन्हें अपना इस्तीफा भेज दिया है।

राज बब्बर की दूरियां जगजाहिर

इस घटनाक्रम को आगामी लोकसभा चुनाव में संभावित महागठबंधन से जोड़ा जा रहा था। चुनाव में सपा और बसपा से दोस्ती की सूरत में कांग्रेस को ऐसे चेहरे की तलाश है जो दोनों दलों के साथ सियासी मेलजोल को बढ़ा सके। वहीं सपा से राज बब्बर की दूरियां जगजाहिर हैं। अब देखना यह है कि राज बब्बर कितने दिनों तक प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हैं और पार्टी नेतृत्व यूपी के संगठन में बदलाव को लेकर क्या निर्णय लेता है।

World Water Day: अगर यहां पानी की बर्बादी नहीं रुकी तो आएगा 'बड़ा संकट'

भारत में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया तो फेसबुक पर होगी कड़ी कार्रवाई

Posted By: Shweta Mishra