इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार सभी टीमों में बदले-बदले चेहरे नजर आएंगे। किसी को नई टीम मिली तो कोई वापस पुरानी टीम में पहुंच गया। 2018 की यह नीलामी इसलिए भी खास रही क्‍योंकि यहां कई खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन गए।


ऑटो ड्राइवर का बेटा बना करोड़पतिबेंगलुरु में 27 व 28 जनवरी को हुई आईपीएल नीलामी ने कई खिलाड़ियों को रातों-रात करोड़पति बना दिया। ऐसा ही एक क्रिकेटर है हैदराबाद का। नाम है मोहम्मद सिराज, 23 साल के सिराज ने हैदराबाद टीम के साथ ही फर्स्ट क्लॉस मैच खेलना शुरु किया था। और देखते ही देखते वह खतरनाक तेज गेंदबाज बन गए। पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा था और इस साल भी उन्हें इतनी ही रकम मिली। हालांकि अबकी बार उनको खरीदने वाली टीम है आरसीबी। आईपीएल करियर की बात करें तो सिराज के नाम 23 मैचों में 38 विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले और 2 विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश से खेलते हैं क्रिकेट


आर्यमान ने करीब 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। मुंबई में रहने के बावजूद आर्यमान क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए मध्य प्रदेश चले गए। 2017 में मध्य प्रदेश की तरफ से वह रणजी ट्रॉफी खेले थे। पिछले साल अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने ओडिशा के खिलाफ 153 रन बनाए थे।

जिस देश को वनडे, टी-20 खेलने की मान्यता तक नहीं मिली, वहां का खिलाड़ी खेलेगा आईपीएल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari