लॉकडाउन में परिवार का पेट भर सके इसके लिए एक जादूगर सब्जीवाला बन गया। जादूगर का कहना है लॉकडाउन के चलते उसके शो बंद हैं। ऐसे में परिवार पालने के लिए उसके बाद सब्जी बेचने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं।

जयुपर (आईएएनएस)। राजस्थान के धौलपुर के एक प्रसिद्ध जादूगर, जो बड़े-बड़े शहरों में दर्शकों की भारी भीड़ के सामने शो किया करते थे, आज परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेच रहे हैं। ये संकट उनके सामने कोरोना महामारी की वजह से आया है। इस वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में उनके शो बंद है। इस वित्तीय संकट के बीच परिवार का पेट पालने के लिए जादूगर के पास सब्जी बेचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

गली-गली जाकर बेच रहे सब्जी

आरजे सम्राट के नाम से मशहूर ये जादूगर इस समय गली-गली जाकर सब्जी बेच रहा। यह उन्हें मजबूरीवश करना पड़ रहा। घर में तीन बच्चे और पत्नी है। सबको दो वक्त की रोटी देने के लिए सम्राट ने ये काम शुरु किया। परिवार के पास नियमित आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। शो से ही पैसे आते थे, वो बंद हुआ तो आमदनी भी नहीं हो रही। इस कठिन परिस्थिति में सब्जी का ठेला लगाकर ये जादूगर मकान का किराया और घर खर्चा निकाल रहा।

पहले आती थी शर्म, अब नहीं

सम्राट कहते हैं, 'शो बंद हुए एक महीने से ज्यादा हो गया। लॉकडाउन के दौरान कोई और शो आयोजित नहीं किया जा रहा है। कहीं कोई दर्शक नहीं। ऐसे में पैसा नहीं मिल रहा। मुझे अपने परिवार की भूख की पीड़ा को पूरा करने के लिए कमाने की जरूरत है। कई बार, मुझे शहर की भीड़भाड़ वाली गलियों में सब्जी बेचने में शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन इस समय कोई अन्य विकल्प नहीं है।' सम्राट के मुताबिक, उनका आखिरी शो मार्च में मध्य प्रदेश के अशोक नगर में आयोजित किया गया था।

11 हजार शो कर चुके हैं जादूकर सम्राट

लॉकडाउन के मद्देनजर जादूगर ने अपने सभी कर्मचारियों को उनके गांवों में भेज दिया गया है। इस जादूगर ने पिछले 15 सालों में देश भर में 11,000 शो आयोजित किए हैं और कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए हैं। मगर लॉकडाउन लगने के बाद इस जादूगर की प्रतिभा की कहीं कोई कद्र नहीं। बताते चलें सम्राट देश में इकलौते ऐसे शख्स नहीं है। पहले भी प्रवासी मजदूरों की हजारों किमी पैदल चलकर अपने घर वापस आने की खबरें सामने आई हैं, क्योंकि उनके पास न तो रोजगार है और न पैसा। इसलिए सब अपने-अपने घर लौट रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari