कहते हैं कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती। यह लाइन राजस्‍थान निवासी शिवचरण पर बिल्‍कुल फिट बैठती है। इनकी उम्र 81 साल है और ये 46 बार हाईस्‍कूल की परीक्षा दे चुके हैं। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

46 बार मिली असलता
राजस्थान के अलवर जिले की बहरोड तहसील के शिवचरण यादव दसवीं की परीक्षा में फेल होने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। वे इस परीक्षा में 46वीं बार फेल हो गए हैं। बुधवार को जारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं के परिणाम में शिवचरण सिर्फ एक विषय सामजिक विज्ञान में पास हो पाए। खास बात यह है कि शिवचरण की उम्र 81 वर्ष है और वे अपने गांव से पांच किमी चल कर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आते थे।
सिर्फ 1 विषय में हुए पास
हालांकि शिवचरण को उम्मीद थी कि वे इस बार पास हो जाएंगे, लेकिन सिर्फ एक विषय में पास हो पाए। हालांकि पिछली बार से स्थिति इसलिए ठीक रही कि वे पिछली बार सभी विषयों में फेल हो गए थे। उनका कहना है कि इस बार तैयारी ठीक थी, लेकिन उम्र के साथ लिखने व दिखने की क्षमता कम होती जा रही है। शिवचरण को हिन्दी में 3, अंग्रेजी में शून्य, विज्ञान में 8, गणित में 9, संस्कृत में 7 और सामजिक विज्ञान में 34 अंक मिले।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari