राजकुमार ने कहा- पत्रलेखा मेरी सबसे अच्छी दोस्त
Updated Date: Mon, 01 Oct 2018 06:10 PM (IST)अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि पत्रलेखा उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं।
मुंबई(ब्यूरो)। अभिनेता राजकुमार राव अपनी प्रेमिका पत्रलेखा को अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानते हैं और कहते हैं कि वे दोनों शादी और बच्चों के बारे में बात नहीं करते। वे कहते हैं, 'पत्रलेखा मेरी बेस्ट फ्रेंड है। 'पत्रलेखा मेरी बेस्ट फ्रेंड'हम सिनेमा, अभिनय और यात्रा के बारे में बात करते हैं, शादी या बच्चों पर नहीं। हम दोनों जैसे हैं, वैसा ही हमें पसंद है।' राजकुमार और पत्रलेखा ने फिल्म 'सिटी लाइट्स' में साथ काम किया था। 'मैं बहुत रोमांटिक हूं'राजकुमार कहते हैं, 'मैं बहुत रोमांटिक हूं। जब मैं कक्षा 3 में था, तब मुझे पहला क्रश हुआ था। दर्शकों ने अधिकतर फिल्मों में मुझे गंभीर रोल करते देखा है, इसलिए सब लोग मुझे निजी जिंदगी में भी ऐसा ही सोचते हैं, पर असलियत में जब मैं दोस्तों और परिवार के साथ होता हूं, तब खूब मजा करता हूं।'
ये भी पढ़ें: दीपिका को मिलेगा करण जौहर का साथ!