ओरिजनल कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अब चैरिटी करेंगी और इसके लिए वो इलेक्शन लड़ कर पॉलिटिक्स करेंगी.


अरे आप सरप्राइज क्यों हैं राखी तो हमेशा ही नए तरीकों से चौंकाती रहती हैं. कभी वो अपने दोस्त के किस करने पर हंगामा करती हैं, कभी ब्वॉय फ्रेंड के तमाचा लगाती हैं और कभी जेल में प्रिजनर्स के लिए बिना परमीशन लैपटॉप बांटने पहुंच जाती हैं. तो इस बार वो इंडस्ट्री के लोगों के लिए चैरिटी करने की बात कर रही हैं. इसके लिए वो सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोशिएशन (CINTAA) 2013 के इलेक्शन लड़ेंगी. 


राखी सावंत ये इलेक्शन जीत कर टीवी और सिनेमा के जूनियर आर्टिस्ट के लिए काम करना चाहती हैं. वो कहती हैं कई आर्टिस्ट को उनके पैसे पूरे और टाइम पर नहीं मिलते. उसे वो रेस्पेशक्ट नहीं मिलती जो वो एक्च्युली डिजर्व करते हैं. अपनी फाइनेंशियल प्राब्लम्स के चलते कई आर्टिस्ट सुसाइट तक कर लेते हैं. राखी इस सिचुएशन को बदल कर जूनियर आर्टिस्टस के हक में बेहतर माहौल बनाना चाहती हैं. उनका दावा है कि अगर वो ऐसा नहीं कर सकीं तो रिजाइन कर देंगी.

अपने इन रिर्फाम प्लान्स को राखी ने अपने एक टीवी शो 'राखी का इंसाफ' की तर्ज पर 'राखी को एजेंडा' नाम दिया है. इलेक्शन लड़ने और जीतने के पहले ही अपने दावों के फुस्स हो जाने के डर से रिजाइन की बात करने वाली राखी फिल्हाल बिलकुल खाली हैं ऐसे में ये नया शौक उन्हें बिजी रखेगा. सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट ऐसोशिएशन के इलेक्शन दो साल में एक बार होते हैं.

Posted By: Kushal Mishra