बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा के फैन्‍स के लिए नई खबर है। खबर है कि रणदीप को 29 फरवरी की रात दक्षिण भारतीय समुदाय के सदस्‍यों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सम्‍मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्‍या में रणदीप के फैन्‍स ने शिरकत की।

रणदीप ने शेयर किए अनुभव
मौके पर रणदीप ने दिल खोलकर अपने अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में मिले अनुभवों को शेयर किया। बता दें कि गैर लाभकारी संगठन साउथ एशियन पब्लिक अफेयर्स काउंसिल के सदस्यों ने मिलकर यहां रणदीप को सम्मानित किया। बताया गया है कि उनको फिल्म उद्योग में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शेयर की तस्वीरें
कार्यक्रम की तस्वीरों को रणदीप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है। पुरस्कार लेते समय रणदीप ने कहा कि उनको बॉलीवुड में पहला मौका उनके ऑस्ट्रेलियाई उच्चारण के कारण ही मिला है। उनकी पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई। ये थी 'मानसून वेडिंग'।

Grand welcome to Melbourne Australia .. pic.twitter.com/Dw4P2lB3df

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 28, 2016


15 साल बाद लौटे ऑस्ट्रेलिया
फिल्म में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक अनिवासी भारतीय की भूमिका निभाई थी। मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया वापस आने पर उनको बेहद खुशी है। कार्यक्रम के दौरान हुड्डा ने एक गैर लाभकारी संगठन नोबडी डाइज हंगरी की भी औपचारिक रूप से शुरुआत की।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma