रानी मुखर्जी की बेटी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई है। हाल ही में उसकी कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुई है। सबसे खास बात तो यह है कि अपनी बेटी की इन तस्‍वीरों को देखकर खुद रानी मुखर्जी हैरान है। उनकी पब्ल‍िसिटी टीम का कहना है कि यह फोटो आदिरा की नहीं है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि यह किसने और क्‍यों किया है।


क्यूट दिखी आदिराइन दिनों सोशल मीडिया पर आदित्य चोपड़ा व रानी मुखर्जी की क्यूट सी बेटी आदिरा की तस्वीरे वायरल हुईं। आठ महीने की हो चुकी आदिरा इन पिक्चर्स में काफी क्यूट सी दिख रही है। इसमें वह व्हाइट और पिंक कलर की स्लीवलेस बेबी फॉक पहने और पिंक कलर की टोपी पहने है। इन फोटो को लोग रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा के रूप में खूब देख रहे हैं, लेकिन अब इन फोटोज को लेकर हैरान करने वाला सच सामने आया है। आदिरा की तस्वीरें देख खुद रानी मुखर्जी हैरान है। उनका कहना है कि ये तस्वीरें उनकी बेटी की नहीं हैं। बेटी आदिरा की तस्वीरें फेक हैं। इतना ही नहीं यह अकाउंट भी फर्जी है। ये सभी तस्वीरें फेक
वहीं रानी मुखर्जी की पब्लिसिटी टीम ने ई-मेल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इस टीम का कहना है कि ये बेबी आदिरा नहीं है। यह किसी ने बड़ी बारीकी और प्री प्लान के तहत किया है। तभी उसके कई मूवमेंट को दिखाने के प्रयास किया है। अभी तक रानी ने आदिरा की बस एक तस्वीर अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। टीम का यह भी कहना है कि वर्तमान में उनके नाम से जुड़े कई फेक अकाउंट बने हुए हैं। इसलिए रानी आदित्य और आदिरा के फैंस इस बात से बिल्कुल भी भ्रमित न हो। रानी ने बीते साल दिसंबर 2015 में आदिरा को जन्म दिया। आदिरा का नाम मम्मी-पापा के नाम को जोड़कर रखा गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra