Buzz is that the actor has replaced Mr. Perfectionist in the first project of Anurag Kashyap’s trilogy on erstwhile Mumbai.

करीब तीन साल तक इंतजार करने के बाद आमिर खान की तरफ से जब कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला तो अनुराग कश्यप ने अपनी मूवी बॉम्बे वेलवेट रणबीर सिंह को   दे दी. खासबात तो यह है कि रणबीर को हाल ही में जो दो मूवीज मिली हैं वे दोनों ही उन्हें पुराने टाइम की याद दिलाएंगी. जहां विक्रम मोटवाने की मूवी 1950 के बैकड्रॉप पर बनी है वहीं अनुराग की मूवी 1960 पर बेस्ड है.


एक सोर्स ने बताया कि बॉम्बे वेलवेट रणबीर के लिए पहला मौका होगा जब वह एक रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले करेंगे. इसकी प्रिपरेशन के लिए उन्हें काफी वक्त देना होगा.


सोर्स आगे कहते हैं, ‘बॉम्बे वेलवेट जून 2012 में स्टार्ट होगी और रणबीर के पास प्रिपरेशन के लिए  करीब छह महीने का वक्त है. आमिर खान की जगह को भरना उनके लिए काफी चैलेंजिंग हो सकता है और वह भी इसे लाइटली नहीं ले रहे हैं.’


लेकिन हमारे दूसरे सोर्स कुछ अलग ही स्टोरी बता रहेे हैं, ‘बॉम्बे वेलवेट कभी आमिर को ऑफर नहीं की गई थी. यह एक ट्रायलॉजी है और इसके लिए पहले जॉन अब्राहम को कॉन्टैक्ट किया गया था. आमिर को सिर्फ इसमें छोटा पार्ट ऑफर किया गया था. शायद आमिर को यह आफॅर पसंद नहीं आया.’  कॉन्टैक्ट करने पर अनुराग ने रणबीर को लेने की बात कंफर्म की पर मूवी के प्रोड्यूसर ने कोई रिस्पांस नहीं दिया.

Posted By: Garima Shukla