'बैंड बाजा बारात' 'लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल' और 'लुटेरा' जैसी फिल्मों के ज़रिए ध्यान ख़ींचने वाले अभिनेता रणवीर सिंह फिर सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं. किसी अभिनेत्री के साथ अपने 'लिंक अप' की वजह से नहीं बल्कि अपनी नई फ़िल्म 'गुंडे' को लेकर. रणवीर का दावा है कि उनके काम को देखकर काफ़ी लोग उनकी सराहना करेंगे.

प्रेस से बातचीत के दौरान भी रणवीर आत्मविश्वास से भरे हुए नज़र आए और बताया कि लोग तो उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से करने लगे हैं.
अमिताभ लगते हो तुम!!
सबसे ख़ास सराहना के बारे में जब हमने पूछा रणवीर सिंह से तो उन्होंने ज़िक्र किया अमिताभ बच्चन का. वे बोले 'किसी एक ख़ास व्यक्ति ने जो यशराज बैनर के साथ जुड़े हुए हैं उन्होंने मुझे कहा कि 'यार तुम्हें देखकर अमिताभ बच्चन के जवानी के दिन याद आ गए. तो ये मेरे किरदार के लिए सबसे बड़ी सराहना है. और ये इस वजह से भी काफ़ी ख़ास है क्योंकि फ़िल्म इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा मुझे अमिताभ बच्चन से ही मिली.
वे कहते हैं 'मैं एक अभिनेता बनना चाहता था क्योंकि मैं बहुत सारी हिंदी फ़िल्में देखता था और मैं वो सब करना चाहता था जो उस फ़िल्म का हीरो किया करता था. जितनी भी फ़िल्में मैंने देखीं उन सब में अभिनेता सिर्फ़ अमिताभ बच्चन ही थे. तो मेरे हीरो बनने के पीछे बच्चन साहब का बहुत बड़ा हाथ है.’ फ़िल्म 'गुंडे' में रणवीर 'बिक्रम' का किरदार निभा रहे हैं.
'सबसे ज़्यादा एनर्जी है गुंडे में'

रणवीर सिंह ने अब तक 4 फ़िल्मों में काम किया है और वो मानते हैं की उनकी पांचवी रिलीज़ यानी 'गुंडे' अब तक की सबसे ज़्यादा एनर्जी वाली फ़िल्म है. वे कहते हैं ' अब तक मैंने जितनी भी फ़िल्में की हैं 'गुंडे' में उन सबसे ज़्यादा एनर्जी है. अली अब्बास ज़फ़र जिन्होंने गुंडे का निर्देशन किया है उनका इस फ़िल्म के दौरान एक तकिया क़लाम बन गया था. वो हमें कुछ ऐसे निर्देश देते थे 'रेडी, रोल कैमरा…एनर्जी!!!!!' वे कहते हैं 'जो भी लोग हमारे साथ थे क्रू में वो भी काफ़ी जवान थे तो एनर्जी सबमें कूट-कूट कर भरी थी और ये सारी एनर्जी आपको दिखेगी फ़िल्म 'गुंडे' में.

Posted By: Chandramohan Mishra