संसद में हर रोज ऐसे नियम बनते हैं जो इतिहास के पन्‍नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाते हैं। कुद ऐसा ही हुआ जब एक सांसद ने प्रश्‍नकाल के दौरान उत्‍तर में संसद की इतिहास का सबसे बड़ा उत्‍तर दिया वो भी लिखित में जिसे सुनने और देखने के बाद सभी हैरान रहे गये। यह पहला मौका था जब किसी सांसद ने इतना लंबा उत्‍तर दिया हो।


48 पृष्ठ का दिया जबावसंसद के इतिहास में आज किसी सवाल का सबसे बड़ा लिखित जवाब दिया गया जो 48 पृष्ठ का था। राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान राजद के प्रेमचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण के संबंध में सवाल पूछा। आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा मैंने सभी राज्यों, उप राज्यों और शहरों का ब्योरा दे दिया है। राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने दिया जबावमैं समझता हूं कि इतना लंबा-चौड़ा जवाब शायद ही किसी मंत्री ने कंपाइल करके इतनी जल्दी दिया होगा। इस पर सभापित हामिद अंसारी ने कहा संसदीय इतिहास में इतना बड़ा जवाब नहीं दिया गया। जो 48 पेज का हो। इस पर प्रेमचंद गुप्ता ने मंत्री से कहा मुझे इस बात की खुशी है कि आपने ऐसा जवाब दिया जो संसद के इतिहास में इतना विस्तृत उत्तर है।
Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra