आप क्रिकेटर्स की जीत हार शतक रिकॉर्ड की बातें तो आज तक खूब सुनते हैं। जिनकी वजह से अक्‍सर ही वे चर्चा में भी रहते हैं लेकिन क्‍या कभी क्रिकेटर्स के फैमिली मैटर सुने हैं। शायद आपका जवाब नहीं होगा क्‍योंकि यह रेयर ही सुनने को मिलते हैं। ऐसे में आज हम क्रिकेटर्स की लाइफ के उस पार्ट से रूबरू कराएंगे जिसमें उनकी फैमिली शामिल है। कुछ क्रिकेटर तो ऐसे हैं जिन्‍हें परिवार की वजह से माफी मांगनी पड़ी। आइए मिलते हैं इन क्रिकेटर्स से...


सुरेश रैना: क्रिकेटर सुरेश रैना 2012 में उस समय विवादों में आ गए थे। जब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्वीट किया था। उस समय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार हुई थी। तभी रैना ने ट्वीट किया, एक दो दिन लेट घर गए ...वह भी बेशर्म की तरह गए... बाई बाई पाकिस्तान...। ऐसे में सुरेश रैना के इस ट्वीट का काफी विरोध हुआ। हालांकि बाद में रैना का माफी मांगते हुए कहना था कि स्मार्ट फोन खतरनाक है। यह ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि उनके भतीजे ने किया था। वह एक खिलाड़ी हैं और वह ऐसे किसी के प्रति नहीं लिख सकते हैं। हार जीत तो खेल का एक हिस्सा होता है। डेविड वॉर्नर:


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर साल 2013 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए हुए थ्ो। इस दौरान वह अचानक से विवादों में घिर जाते हैं क्योंकि उनके भाई स्टीवन ने एक ट्वीट किया था। स्टीवन ने कंगारू बल्लेबाज शेन वॉटसन को लेकर लिखा था कि वह बहुत मतलबी हैं। इतना ही नहीं और भी काफी कुछ उनके बारे में लिखा था। इस पर वार्नर ने इस पर माफी मांगते हुए कहा कि स्टीवन के निजी विचार हो सकते हैं। इस ट्वीट से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है।

ग्रांट एलियोट: कुछ ऐसा ही मामला बीते साल न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्रांट एलियोट के साथ हुआ था। वह विश्व कप फाइनल खेलने के लिये अपनी बहन केट एलियोट की शादी में नहीं जा पाए थे। ग्रांट एलियोट के सामने एक तरफ परिवार और दूसरी तरफ बहन की शादी थी। इस दौरान ग्रांट काफी चर्चा में रहे। लोगों की निगाहेंइस पर थीं कि वह किसे चुनेंगे। उन्होंने मैच चुना। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में एलियोट शानदार प्रदर्शन किया। नाबाद ग्रांट ने 84 रन बनाकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। युवराज सिंह: परिवार की वजह से चर्चा में रहने वाले क्रिकेटर में युवराज सिंह भी शामिल हैं। इनके पिता योगराज सिंह अक्सर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बयानबाजी करते रहते हैं। बीते साल भी उन्होंने कप्तान धोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि महेंद्र सिंह धोनी जानबूझकर युवराज को टीम से बाहर रखे हैं। वह रामायण से रावण हैं। जिसकी वजह से युवराज को काफी फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra