राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हस्ताक्षर वाली एक पुरानी और विशिष्ट तस्वीर अमेरिका में हो रही एक नीलामी में 10 हजार डॉलर 647917 में बिक सकती है। तस्वीर में वह मदन मोहन मालवीय के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर पर फाउंटेन पेन से बतौर हस्ताक्षर 'एम के गांधी' लिखा है। यह दुर्लभ तस्वीर सितंबर 1931 में लंदन में हुए भारत के गोलमेज सम्मेलन के दूसरे सत्र में ली गई थी।


जब महात्मा गांधी दाहिने हाथ के अंगूठे के दर्द से परेशानतस्वीर के पीछे ग्रेट ब्रिटेन के एसोसिएटेड प्रेस के कॉपीराइट के दो स्टांप लगे हैं। साथ ही संग्रहकर्ता ने स्याही से तिथि और मालवीय की पहचान अंकित की है। यह तस्वीर उस समय की है जब महात्मा गांधी दाहिने हाथ के अंगूठे के दर्द से परेशान थे। असहयोग आंदोलन में मालवीय जी की खास भूमिकाइसका उद्देश्य भारत में उस समय चल रहे संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करना था। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले असहयोग आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मदन मोहन मालवीय इस सम्मेलन में स्वतंत्र भारत की वकालत करने वाले प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे।कुकर में फंसी बच्ची को डॉक्टरों ने नहीं बल्कि लोहार ने निकाला, घर पर हैं छोटे बच्चे तो इन बातों का रखें ध्यान

Posted By: Shweta Mishra