टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैंस तो कई क्रिकेटर हैं। मगर उनकी पत्नी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के चाहने वाले भी कम नहीं। अनुष्का शर्मा का ऐसा ही एक फैन है वो फेमस क्रिकेटर जिसका आज 21वां जन्मदिन है।


कानपुर। 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के एक छोटे से प्रांत नानगढ़ में जन्में राशिद खान अपने देश के पहले सुपरस्टार क्रिकेटर हैं। राशिद ने 17 साल की उम्र में ही पहला इंटरनेशनल मैच खेल लिया था और इतनी कम्र उम्र में वह अपने नाम कई बड़े रिकाॅर्ड कर चुके हैं। बतौर स्पिनर करियर शुरु करने वाले राशिद आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बन चुके हैं। आइए जानें इस खिलाड़ी से जुड़े कुछ रोचक रिकाॅर्ड के बारे में...महज 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यूराशिद खान ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में खेलते हुए अक्टूबर में डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने इसी टीम के खिलाफ बुलवायो में टी20 मैच में भी डेब्यू किया। राशिद खान ने जब वन डे में डेब्यू किया था उस समय महज 17 साल और 28 दिन थे।शाहिद अफरीदी से इंस्पायर


आपको जानकर हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है। यह अफगानी खिलाड़ी पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी से इंस्पायर है। शाहिद आफरीदी ने भी 16 साल की उम्र में क्रिकेट में 1996 में डेब्यू किया था। जिसके बाद ही इन्होंने भी मैच में कम उम्र में डेब्यू किया। राशिद बिल्कुल शाहिद की तरह गेंद फेंकते हैं और वह दिन दूर नहीं जब अफरीदी जैसी धुंआधार बैटिंग राशिद के बल्ले से भी देखने को मिलेगी।परवरिश कठिनाई मेंराशिद खान अफगानिस्तान के नानगढ़ प्रांत में पैदा हुए हैं। इस प्रांत में 32 जिले हैं। यहां का माहौल आतंकियो की वजह से काफी खौफ वाला रहता है। जिससे इनकी परवरिश बड़ी कठिनाई में हुई है। यहां से अक्सर ही पाकिस्तान या आईएसआईएस से आतंकवादी हमलों की खबरे आती रहती हैं।देश के लिए खेलने का सपना हुआ पूराराशिद खान ने ऐसे में माहौल में रहने के बाद भी काफी कम उम्र में अपने देश का प्रतिनिधत्व किया है। कभी गली कूचों और घर के सामने खेलने वाले राशिद खान 2012 में चर्चा में आए थे। उस समय अफगानिस्तान के अंडर -19 में खेलते हुए बोले थे कि वह देश के लिए खेलना चाहते हैं। खैर राशिद का यह सपना अब पूरा हो चुका है और वह अपने देश में राष्ट्रपति से ज्यादा जाने जाते हैं।सबसे युवा टेस्ट कप्तान

राशिद खान के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे युवा कप्तान का रिकाॅर्ड है। इसी साल सितंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच इकलौता टेस्ट खेला गया जिसमें राशिद खान ने कप्तानी की। राशिद जब टाॅस के लिए मैदान पर आए तो उनकी उम्र 20 साल 350 दिन थी। इसी के साथ राशिद ने 15 साल पुराना ततेंदा टायबू का रिकाॅर्ड तोड़ दिया जिन्होंने जब पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र राशिद से आठ दिन ज्यादा थी।ऐसा है इंटरनेशनल करियरदाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो राशिद खान ने 68 वनडे मैच खेले जिसमें 131 विकेट अपने नाम किए। वहीं चार अर्धशतक सहित 903 रन भी बना चुके हैं। वहीं टी-20 में इस खिलाड़ी के नाम 40 मैचों में 79 विकेट और 123 रन दर्ज हैं। अब टेस्ट की बात करें तो इस स्पिनर ने तीन मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।अनुष्का को लाइव देखने की चाहत

क्रिकेट से इतर बात करें तो राशिद खान को बाॅलीवुड फिल्में देखने का बहुत शौक है। एक बार क्रिकइन्फो से बातचीत में राशिद ने कहा था कि अगर उन पर फिल्म बनती है तो वह अपने रोल में आमिर खान को देखना चाहते हैं। यही नहीं राशिद की ख्वाहिश है कि वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की लाइव परफाॅर्मेंस देखें। वैसे आपको बता दें अफगानिस्तान के अलावा भारत में भी राशिद खान को काफी प्यार मिलता है। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari