काबुल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद स्थितियां गंभीर तो बन गई थी। रही सही कसर गुरुवार को हो गई जब काबुल एयरपोर्ट के पास दो बम ब्लाॅस्ट हुए। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं 150 के करीब लोग घायल हैं। इस हमले ने दुनिया भर को चिंता में डाल दिया है। तालिबान ने इसके पीछे आतंकी साजिश बताया है तो वहीं हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने लेकर स्थिति को और चिंताजनक बना दिया है।

अफगानियों को मारना बंद करो प्लीज
हमले की अफगान क्रिकेटरों राशिद खान औश्र मोहम्मद नबी ने भी निंदा की है। यह दोनों खिलाड़ी फिलहाल देश से बाहर क्रिकेट में बिजी हैं मगर अपने घर में हो रही हिसंक घटनाओं से काफी आहत हैं। राशिद ने टि्वटर पर लिखा, 'काबुल फिर से खून से लाल है। अफगानियों को मारना बंद करो प्लीज।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने रोते हुए इमोजी भी पोस्ट किए। राशिद के अलावा उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी लिखते हैं, "मैं अपने देशवासियों जिन्होंने काबुल हवाईअड्डे के आसपास आज के हमले में अपनी जान गंवाई, के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम इस तरह के हमलों की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और दुनिया से अफगानों को इस कठिन समय से निकलने में मदद करने का आग्रह करते हैं।"

दुनिया से लगा रहे मदद की गुहार
यह दूसरी बार है जब राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में दुनिया और उसके नेताओं से अपील की। स्टार लेग स्पिनर ने 10 अगस्त को ट्वीट कर दुनिया के नेताओं से अपने देशवासियों को अराजकता में नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। तब राशिद ने कहा था, "प्रिय विश्व नेताओं! मेरा देश अराजकता में है, बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जाती है। हजारों परिवार विस्थापित हो जाते हैं। हमें अराजकता में मत छोड़ो। अफगानों को मारना बंद करो।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk