अब भारतीय रेलवे में कायाकल्‍प करने का जिम्‍मा ले लिया है टाटा संस के रिटायर्ड अध्‍यक्ष रतन टाटा ने. इससे लोगों के मन में कम से कम यह उम्‍मींद तो बंधनी तय है कि अब भारतीय रेलवे में कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ सुधार होता दिखाई देगा. दरअसल टाटा संस के रिटायर्ड अध्यक्ष रतन टाटा को भारतीय रेल की इनोवेटिव काउंसिल 'कायाकल्प' का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.

क्या है आधिकारिक बयान
एक आधिकारिक बयान के अनुसार रेलमंत्री सुरेश प्रभु की ओर से इस काउंसिल का गठन किया गया है. वहीं अब इस काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर रतन टाटा को चुना गया है. बताया जा रहा है कि यह काउंसिल भारतीय रेल में सुधार के लिए नए उपायों का सुझाव देगी.
और कौन हैं सदस्य
आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि यह पूरी तरह से स्थायी काउंसिल होगी. इसके साथ ही काउंसिल समय-समय पर सभी संबंधित पक्षों से विमर्श भी करती रहेगी.' जानकारी के अनुसार काउंसिल के शुरुआती सदस्यों में ऑल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवेश भी होंगे.
एक नजर पीछे भी
बताया जा रहा है कि आगे चलकर काउंसिल में कुछ और सदस्यों के नामों की भी घोषणा भी की जाएगी. याद दिला दें कि 26 फरवरी को रेल बजट प्रस्तुत करते समय प्रभु ने यह बात कही थी, 'हर सक्रिय व बेहतर काम करने वाले संगठन को अपने कामकाज के तरीकों में हर बार नए विचारों के साथ सुधार करना होता है.'

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma