आज से हजारों साल पहले लंका में राम और रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ था। रावण के वध के बाद उसके मृत शरीर को उसके भाई विभीषण को सौंप दिया गया था। लेकिन रावण का अंतिम संस्‍कार हुआ कि नहीं इसको लेकर कई लोगों में मतभेद है। कुछ लोग बताते हैं कि आज भी श्रीलंका के जंगलों में रावण की ममी रखी हुई है। पढ़ें पूरी स्‍टोरी....

श्रीलंका के रागला में है वो ममी
बात जब धर्म से जुड़ी होती है तो उसमें अलग-अलग मतभेद तो जरूर होते हैं। ऐसा ही कुछ रहस्य रावण के मृत शरीर को लेकर है जिसमें कुछ लोग मानते हैं कि उसका अंतिम संस्कार हो चुका है। तो वहीं श्रीलंका की सरकार और वहां के लोगों आज भी रावण को धरती पर मौजूद मानते हैं। बताया जाता है कि श्रीलंका के रागला के घने जंगलों में रावण का शव ममी के रुप आज भी सुरक्षित रखा गया है, जिसकी रखवाली भयंकर नाग और खुंखार जानवर करते हैं।

18 फुट लंबे ताबूत में बंद

रागला के घने जंगलों में 8 हज़ार फुट की ऊंचाई पर एक गुफा मौजूद है, जहां रावण ने तपस्या की थी। कहा जाता है कि इसी गुफा में रावण की ममी मौजूद है। रावण का शव जिस ताबुत में रखा गया है, उसपर एक खास किस्म का लेप लगा है, जिससे वो ताबुत हज़ारों साल से जस का तस है। इस ताबुत की लंबाई 18 फीट और चौड़ाई 5 फीट है और इसी ताबुत के नीचे रावण का बेशकीमती खज़ाना दबा हुआ है।
नाग रखते हैं रखवाली
लंकाधिपति रावण की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार की ज़िम्मेदारी विभिषण को सौंपी गई थी लेकिन लंका की राजगद्दी संभालने की जल्दी में विभिषण ने रावण के शव को वैसे ही छोड़ दिया था। जिसके बाद रावण के शव को नागकुल के लोग अपने साथ ले गए थे। नागकुल के लोगों को यकीन था कि रावण की मौत क्षणिक है वो फिर से जीवित हो जाएगा। उन्होंने रावण को फिर से जीवित करने की कई बार कोशिश भी की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने रावण के शव को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल किया और उसे ममी के रुप में रख दिया।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari