राजस्‍थान के उदयपुर में पकड़ी गई रेव पार्टी में कई गुजराती बिजनेसमैन धरे गए हैं. कई समूह अपने घर से पूजा के बहाने बाहर निकले थे और उदयपुर रंगरलियां मनाने पहुंच गए. पुलिस द्वारा मारी गई रेड में 16 लड़कियों समेत 80 लोगों को पकड़ा गया है.


उदयपुर में पकड़ी गई रेव पार्टीउदयपुर में पकड़ी गई रेव पार्टी में कई ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो अपने घर से पूजा करने के बहाने निकले थे. लेकिन गुजरात से उदयपुर तक रंगरलियां मनाने चले आए. पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने अपने सूत्र से सूचना मिलते ही उदयपुर पैलेस पर धावा बोल दिया. भारी दलबल के साथ पहुंची पुलिस देखकर रेव पार्टी में शामिल लोग जैसी भी हालत में थे वैसे ही भागने लगे. इस छापे में 16 लड़कियों के साथ-साथ कुल 80 लोगों को धरा गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में से ज्यादातर लोग व्यवसाई हैं. इनमें से गुजराती व्यवसाईयों की संख्या अच्छी-खासी है. यूपी और एमपी से आईं लड़कियां


पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में पता लगाया है कि इस रेव पार्टी के लिए दलालों ने भोपाल, आगरा, मुंबई, दिल्ली, नीमच एवं अहमदाबाद से लड़कियों का इंतजाम किया था. इसके अलावा इस रेव पार्टी में शामिल होने की कीमत 6 से 10 हजार रुपये रखी गई थी. दो पुलिस कर्मियों को कथित रूप से पार्टी एंजॉय करने के लिए 8 हजार रुपये एवं कमरे में लड़की को ले जाने के लिए 10 रुपये की मांग की गई. अरेस्ट हुई होटल संचालिका और दलाल

पुलिस ने उदय पैलेस होटल की मैनेजर नीलम बंसल को अरेस्ट कर लिया है. बंसल के हवाले से पुलिस को होटल गेस्ट्स की लिस्ट, कैश और अन्य जरूरी कागजात प्राप्त किए. पुलिस ने होटल संचालिका के साथ-साथ दलाल अजय दाधीच को भी अरेस्ट कर लिया है. इसके अलावा बलसाड़ के एक वकील अर्जुन कुमार को अरेस्ट किया गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra