रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार को 200 रुपये का नोट जारी कर देगी। खबरों के अनुसार रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है साथ ही इसकी पहली तस्वीर भी जारी की है। बयान के अनुसार यह नोट ऑरेंज शेड में होगा जिस पर गवर्नर उर्जीत पटेल के हस्ताक्षर होंगे। यह पहली बार होगा कि देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है।

200 रुपये का नोट होगा ऐसा :-
सामने की तरफ :
1. सामने की तरफ से देखने पर इसमें आर-पार नजर आने वाला 200 लिखा नजर आएगा।
2. नए 200 अंक की तस्वीर भी दिखाई देगी।
3. यह 200 देवनगरी में लिखा होगा।
4. नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी।
5. छोटे अक्षरों में RBI, भारत, 200 और India लिखा होगा।
6. नोट में लगे सुरक्षा धागे में इंडिया और भारत लिखा होगा। इस धागे का रंग हरे से नीले में बदलेगा।
7. नोट के राइट साइड में अशोक स्तंभ नजर आएगा।
8. महात्मा गांधी का वाटर मार्क भी दिया गया है।

पिछला हिस्सा
10- बायीं तरफ़ नोट छपने का साल
11- स्वच्छ भारत का लोगो नारे के साथ
12- भाषा पैनल
14- देवनागरी में 50 रुपये दाएं कोने में
15- पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर।
इस नोट का साइज 66 मिमी x 135 मिमी होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari