कैप्‍टन विराट कोहली की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी नाबाद 56 की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स के अगेंस्‍ट 8 ओवर के मैच में 24 रन से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. बारिश के कारण मैच काफी देर से शुरू हुआ और अंपायरों ने इसे आठ-आठ ओवर इनिंग का कर दिया.


टॉस जीतकर चेन्नई के कैप्टन एमएस धोनी ने बंगलूरु को बैटिंग के लिए बुलाया. बंगलुरु ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए आठ ओवर में दो विकेट पर 106 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट पर 82 रन ही बना सकी. इनिंग का दूसरा ओवर फेंकने आए जहीर खान ने लगातार दो बॉल पर माइकल हसी (06) और सुरेश रैना (00) को पवेलियन भेजकर चेन्नई की शुरुआत बिगाड़ दी, जिसके बाद वह पूरे मैच में लय नहीं पा सके. जहीर ने आखिरी ओवर में भी दो विकेट झटके और कुल दो ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए. बंगलुरू करेगा सनराइजर्स की हार की दुआ


अब बंगलुरु की सारी उम्मीदें संडे को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच होने वाले मैच पर टिकीं हैं. सनराइजर्स के भी बंगलुरु के बराबर 18 अंक हैं. यदि हैदराबाद की टीम मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और यदि उसे हार मिलती है तो मामला रन रेट पर आकर अटक जाएगा. बंगलुरु और हैदराबाद की टीमों में जिसका भी रन रेट बेहतर रहेगा वह प्लेऑफ में एंट्री लेगी. कोहली और गेल का धमाका

इससे पहले, बंगलुरु की टीम की तरफ से इनिंग का आगाज करने क्रिस गेल के साथ कैप्टन विराट कोहली आए. दोनों ने धमाके के साथ शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 67 रन की पार्टनरशिप कर डाली. ब्रावो की गेंद पर आउट होने से पहले गेल ने 13 बॉल पर चार सिक्स की मदद से 28 रन बनाए. इसके बाद मोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स (05) को सस्ते में आउट कर दिया. अंत में कोहली ने 28 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और टीम का स्कोर सौ रन के ऊपर पहुंचाया. उन्होंने 29 बॉल की अपनी इनिंग में छह बाउंड्री और चार सिक्स लगाए. मोइसेस हेनरिक्स तीन बॉल पर तीन बाउंड्री लगाकर नाट आउट रहे.

Posted By: Garima Shukla