देखिए आपने बॉलीवुड स्‍टार्स और क्रिकेट प्‍लेयर्स के लव अफेयर्स के बारे में तो खूब पढ़ा होगा पर क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके क्रिकेटर्स और हिंदी फिल्‍मों के डायलॉग्‍स का भी कोई कनेक्‍शन हो सकता है। हमें यकीन है कि आपने कई फिल्‍मों के डायलॉग सुन कर और कुछ क्रिकेटर्स के अंदाज देख कर जरूर सोचा होगा कि ये डायलॉग तो उनके लिए परफेक्‍ट है। चलिए हम बताते हैं कैसे

महेंद्र सिंह धोनी
आजकल महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे और उनकी आईपीएल में उस तरह की धाक नजर नहीं आ रही पर धोनी के फैन जानते हैं कि वे वापसी करेंगे और तब वो यही कहेंगे 'हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं' फिल्म 'बाजीगर' कलाकार शाहरुख खान।

विराट कोहली
इंजरी के चलते फिल्हाल मैदान से दूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस अंदाज में पिछले सीजन में बैटिंग कर रहे थे उसे देखते हुए उनके साथियों सहित सब कह रहे हैं 'चीते की चाल, बाज की नजर, और बाजीरॉव की तलवार यानि कोहली के बैट पर, संदेह नहीं करते कभी भी मात दे सकती है।' फिल्म 'बाजीरॉव मस्तानी', कलाकार रणवीर सिंह।

सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए तो बॉलीवुड के महानायक का ही डायलॉग परफेक्ट है। 'हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है'। फिल्म 'कालिया' कलाकार अमिताभ बच्चन।
फेमस होने से पहले ऐसी दिखती थीं बॉलीवुड स्टार्स

केएल राहुल
बेशक आईपीएल के दसवें सीजन में लोकेश राहुल इंजरी के चलते नहीं खेल रहे, पर हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रलिया दौरे पर उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद से लोग उन्हें अच्छे से पहचानने लगे हैं। वैसे इन दिनों राहुल जब किसी से मिलते होंगे तो यही कहते होंगे, 'राहुल... नाम तो सुना होगा'। फिल्म 'दिल तो पागल है' कलाकार शाहरुख खान।

कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टैस्ट मैच की पहली इनिंग्स में तीन विकेट लेने वाले युवा खिलाड़ी कुलदीप यादव वाकई क्रिकेट कुल के दीपक साबित हुए हैं। फिल्हाल वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्डस के लिए बेहतरीन बॉलिंग करके नाम रोशन कर रहे हैं। उनके लिए ये डायलॉग एकदम सही है। 'हमारा नाम हमारी पर्सनैलिटी को सूट करता है।' फिल्म 'दबंग' कलाकार सलमान खान।

गौतम गंभीर
पिछले दिनों जिस तरह गौतम गंभीर को एक अहसान करते हुए करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी कराई गयी और फिर ड्रॉप भी कर दिया गया, उसे देखते हुए उनकी आईपीएल में नॉट आउट परफार्मेंस सलेक्टर्स से यही कह रही है कि 'मुझपे एक अहसान करना कि मुझपे कोई अहसान ना करना।' फिल्म 'बॉडीगार्ड' कलाकार सलमान खान।
दीपिका थी सादगी पसंद और विद्या ड्रामेबाज, सहपाठियों से जानिए बॉलीवुड सितारों के स्कूल डेज की कहानी

युवराज सिंह
आईपीएल सीजन दस में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा रहे युवराज सिंह भी बॉलीवुड के भाईजान का ही डायलॉग बोल रहे हैं। 'जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना, आई, मी एण्ड माई सेल्फ।' फिल्म 'रेडी' कलाकार सलमान खान।  

सौरव गांगुली
अपने वक्त में भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और बेहद अग्रेसिव खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली इन दिनों बंगाल क्रिकेट एसोशिशन के प्रमुख और बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया के महत्वपूण सदस्य हैं। उनके निक नेम महाराज के चलते उन्हें यही लाइन सूट करती है। 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह (महाराज)।' फिल्म 'शहंशाह' कलाकार अमिताभ बच्चन।

वी वी एस लक्ष्मण
जिस तरह से अपने स्टाइलिश खेल की धूम मचाने के बाद अब वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण, अब क्रिकेट की बारीकियां समझाते हैं, उससे तो लगता है वे यही कह रहे हैं। 'खिलाड़ी था अब पूरा खेल हो गया हूं।' फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम मुंबई दोबारा', कलाकार अक्षय कुमार।
दस सितारों की जोड़ियां जिन्हें आप कभी नहीं देखना चाहेंगे एक दूसरे से जुदा

वीरेंद्र सहवाग
अपने धमाकेदार खेल के बाद अब रिटयर होकर वीरेंद्र सहवाग अपने बिंदास बोलों से लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। ना पहले विरोधी उनका खेल समझ कर बचाव का रास्ता सके, ना अब उनके चुटीले व्यंग से बचने का रास्ता खोज पा रहे हैं। इसके बावजूद वो सबके फेवरेट हैं, इसीलिए वो तो यही कहेंगे 'दिल में आता हूं समझ में नहीं।' फिल्म 'किक' कलाकार सलमान खान।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth