दंगल मूवी में आपने आमिर खान के मुंह से ये डायलॉग तो जरूर सुना होगा... म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के… आजकल लड़कियां काम ही कुछ ऐसे कर रही हैं कि देश भर के अम्‍मा बापू कुछ ऐसा ही डायलॉग मारने को उतावले हुए जा रहे हैं। वैसे यहां हम देश भर की नहीं बल्कि राजस्‍थान की उन 3 लड़कियों की बात कर रहे हैं जिनकी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खास बात यह है कि तस्‍वीर की कहानी सच से कोसो दूर है लेकिन वो झूठी कहानी भी आपका दिल छू लेगी।

टि्वटर से लेकर फेसबुक तक इस समय राजस्थान की 3 बहनें खूब छाई हुई हैं। अपनी बूढ़ी मां को मिठाई खिलाते हुए इन 3 लड़कियों की तस्वीर अगर आपने अब तक नहीं देखी तो अब देख लीजिए। इस तस्वीर के साथ लिखा हुआ है कि रात दिन काम करके इस मां ने अपनी 3 बेटियों को IAS एग्जाम पास करवा दिया। ऐसी मां को सैल्यूट है। इस तस्वीर को देखकर बिना इसकी हकीकत जाने लोग इसे रीशेयर करा रहे हैं। वास्तव में इस तस्वीर की कहानी बिल्कुल अलग है। दरअसल राजस्थान की इन 3 लड़कियों ने IAS एग्जाम नहीं बल्कि RAS एग्जाम पास किया है।

 

क्या है तस्वीर की सच्चाई
आरएएस एग्जाम RPSC यानि Rajasthan Public Service Commission द्वारा आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम को पास करने वालों को राजस्थान राज्य में सरकारी नौकरी मिलती है। जबकि IAS का एग्जाम Union Public Service Commission यानि संघ लोक सेवा आयोगा करवाता है और इसमें पास होने वालों को केंद्र सरकार की नौकरी मिलती है, जो पूरे देश में सबसे बड़ी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस का पार्ट है। IAS एग्जाम देश भर में सबसे कठिन और टॉप लेवल का माना जाता है, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल मुद्दों से जुड़े तमाम सवाल पूछे जाते हैं। जबकि RAS एग्जाम आईएएस एग्जाम की तुलना में बहुत कम कठिन एग्जाम है और इसमें राजस्थान राज्य से जुड़े हर तरह के सवाल पूछे जाते हैं।

 

यूपी के इस गांव में दहेज लेने वाले का कर दिया जाता है सामाजिक बहिष्कार

 

एग्जाम के फर्क पर भारी है महिला शक्ति
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर की सच्चाई और एग्जाम का फर्क बताने का मतलब यह नहीं है कि इन लड़कियों ने कोई कमाल नहीं किया है। एक सच्चाई तो यह भी है कि इन 3 लड़कियों के साथ उनकी मां ने भी सालों तक पुरुषों और समाज के खिलाफ लड़ाई लड़ी है तब जाकर ये तीनों लड़कियां राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण एग्जाम को पास करके बड़े सरकारी पदों पर बैठने लायक बन सकी हैं। इन लडकियों की मां मीरा अपनी दो बेटियों मंजू और प्रेम की शादी पहले ही कर चुकी हैं, लेकिन पढ़ाई और करियर की राह में आगे बढ़ने की ललक ने इन 3 बहनों को आज इस काबिल बना दिया है कि ये सभी सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ चुकी हैं। इन लड़कियों के जन्म के समय इनके परिवार वालों ने भले ही कोई खुशी न मनाई हो, लेकिन आज वो पल है कि इनके परिवार वाले चाहते हैं कि ये तीनों यहीं न रुकें, बल्कि अब IAS की तैयारी करें।

सरकार का कारनामा! दया याचिका खारिज होने के बाद भी उम्रकैद सजायाफ्ता को कर दिया रिहा

Posted By: Chandramohan Mishra