अबतक आपने पोकेमॉन गो नाम के गेम का क्रेज देखा लेकिन अब मार्कट में एक और गेम आ गया है जिसने सबको अपना दिवाना बना दिया है। ये गेम पोकेमॉन गो से काफी हटकर है। हाल ही में 'No man sky' नाम का स्‍पेस गेम लॉन्‍च हुआ है जो लोगों में खासा पॉपुलर हो गया है। इसकी दिवानगी इस हद तक है कि लोग पूरा-पूरा दिन इस गेम को खेलने में ही गुजार दे रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर क्‍या है यह गेम जिसको खेलने के लिए लोग इस कदर क्रेजी हुए जा रहे हैं।

कुछ इस तरह है गेम
नो मैन स्काई दरअसल एक स्पेस एक्सप्लोरेशन गेम है। कहा जा रहा है कि यह अबतक का सबसे अमेजिंग गेम बनाया गया है। इस गेम को बनाया है हेलो गेम्स नाम के स्टूडिया ने। इस गेम में प्लेयर को ग्रह खोजने होते हैं। इस गेम में एक दो नहीं बल्की 18 ट्रिलियन ग्रह है और हर एक की अपनी एक खासियत है।

गेम की कुछ खासियतें
इस गेम की अपनी कुछ दिलचस्प खासियतें है। इस गेम की डिजाइनिंग बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है। ऐसा लगता है मानो ये वर्चुअल वर्ल्ड नहीं बल्की असली वर्ल्ड हो। इसके अलावा इस गेम के ये कुछ अहम बिंदु हैं।
- इस गेम को माइक्रोसॉफट विंडोज और प्लेस्टेशन 4 के लिए बनाया गया है।
- इस गेम में ग्रहों की खोज करनी होती है। हर ग्रह की खोज पर प्लेयर को पॉइंट्स मिलते हैं।
- प्लेयर्स जैसे-जैसे आगे के लेवल की तरफ बढ़ता जाता है वो अपने आपको गेम में और ज्यादा तकनीक से लैस कर पाता है।
- अगर खासियतों की बात करें तो इस गेम की सबसे बड़ी बात ये है कि ये एक मल्टीप्लेयर गेम है। ये खेल इसलिए भी पॉपूलर भी हो रहा है क्योंकि ये यूनिवर्स में आपकी लोनलीनेंस को आइडेंडीफाई करता है और उसे खत्म करने के लिए ही इस गेम में अच्छे चैलेंजेस मिलते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma