बसपा की रैली में चार से पांच लाख लोगों के पहुंचने का लगाया अनुमान

एलआईयू के कयास भी झूठे साबित, उमड़ा जन सैलाब

ALLAHABAD: जून में हुई परेड ग्राउंड पर हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का रिकार्ड बसपा सुप्रीमो मायावती ने तोड़ दिया। रविवार को इसी मैदान पर हुई बसपा रैली में उमड़ा अपार जन सैलाब का इसका जीता-जागता उदाहरण रहा। आयोजन में चार से पांच लाख समर्थकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिर्जापुर, वाराणसी समेत इलाहाबाद मंडल के कई जिलों से लोगों को लाने में बसपाई सफल रहे। जिसे लेकर खुद मायावती ने मंच से प्रसन्नता जाहिर की।

रात से ही जुटने लगा था हुजूम

विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी में जुटी बसपा ने इलाहाबाद की रैली को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पदाधिकारियों ने अपने प्रयासों के चलते तीनों मंडलों के तमाम जिलों से लाखों लोगों को वाहनों में ढोकर रैली स्थल तक पहुंचाया। शनिवार रात से ही परेड ग्राउंड पर लोगों का मजमा लगने लगा था। जबकि इसी मैदान पर इसी साल जून में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद हुई नरेंद्र मोदी की जनसभा में अपार जन सैलाब उमड़ा था। जिसमें डेढ़ से दो लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया गया था। इस रिकार्ड को तोड़ते हुए रविवार को बसपा की रैली में चार से पांच लाख लोग पहुंचे। खुद बसपा सुप्रीमो भी खचाखच भरे पांडाल और आसपास के एरिया में जमा भीड़ को देख गदगद नजर आई। खुद एलआईयू ने दो दिन पहले शासन को भेजी रिपोर्ट में डेढ़ लाख लोगों के रैली में आने के आसार जताए थे। यह रिपोर्ट भी रविवार को समर्थकों के उत्साह के आगे झूठी साबित हो गई।

Posted By: Inextlive