अर्जेंटीना में एक फुटबॉलर ने मैच के दौरान ही रेफरी की गोलीमार कर हत्‍या कर दी। रेफरी द्वारा मैच के दौरान फुटबॉलर को रेड कार्ड दिखाया गया था। कॉरडोबा प्रोविंस में खेले गए एक मैच में यह हादसा हुआ। फुटबॉलर रेफरी की हत्‍या कर भाग निकला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


रेफरी द्वारा रेड कार्ड दिखाने के बाद दिया घटना को अंजामअर्जेंटीना के कॉरडोबा में फुटबॉल मैच चल रहा था। इसी दौरान रेफरी ने एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेफरी के रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद फुटबॉलर अपने बैग से गन लेकर आया और रेफरी सीजर फ्लोरेस पर गोलियां चला दीं। जिसमें गोलियां रेफरी के सीने और गर्दन में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पहले भी हो चुकी है घटना
रेफरी को गोली मारने के बाद फुटबॉलर मौके से भाग निकला। गोलीबारी की घटना में एक अन्य फुटबॉलर वाल्टर जरेट भी चोटिल हुआ है। अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा कोई नई बात नहीं है। पिछले साल जून में फेरो और टीरो फेडरल के बीच मैच इसलिए रोकना पड़ा था क्यो कि एक खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखाए जाने के बाद उसने रेफरी को घूंसा मार दिया और रेफरी कई घंटो तक बेहोश रहा।

Posted By: Prabha Punj Mishra