रिलायंस जियो अपने यूजर्स को स्‍पेशल देने के लिए अपने प्‍लान में लगातार कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है। हाल ही में उसने 52 रुपये का सबसे छोटे प्‍लान लॉन्‍च किया है। आइए जाने उसके इस छोटे और अन्‍य दूसरे प्‍लान के बारे में...

52 रुपये
रिलायंस जियो के सबसे छोटे प्लान महज 52 रुपये में रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है। हालांकि इसमें हाई स्पीड का केवल 0.15GB डेटा ही मिलेगा। प्रतिदिन की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड पहले से आधी हो जाएगी। रिलायंस जियो का यह प्लान सिर्फ 7 दिन के लिए ही वैलिड है।

98 रुपये
जियो के 98 रुपये के रिचार्ज प्रतिदिन हाई स्पीड का केवल 0.15GB डेटा ही मिलेगा। प्रतिदिन की हाई स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट पहले से आधी स्पीड में हो जाएगा। इसमें भी अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसकी वैधता 14 दिन की है।
149 रुपये
149 रुपये के रिचार्ज में भी अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है। इसमें यूजर को प्रतिदिन हाई स्पीड का केवल 0.15GB डेटा ही मिलेगा। वहीं प्रतिदिन की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड पहले से आधी हो जाएगी। यह 28 दिन तक के लिए वैलिड है।
399 रुपये
जियो के 399 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। यूजर को प्रतिदिन हाई स्पीड का केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। इससे ज्यादा इस्तेमाल पर स्पीड पहले से काफी धीमी हो जाएगी। यह प्लान 70 दिन तक वैलिड है।  
459 रुपये
459 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है। इसमें प्रतिदिन हाई स्पीड का केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। वहीं प्रतिदिन की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। यह प्लान 84 दिन तक वैध है।

509 रुपये
509 रुपये के रिचार्ज में भी अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है। इस प्लान में भी हाई स्पीड का केवल 2GB डेटा ही मिलेगा। इससे ज्यादा का इस्तेमाल करने पर हाई स्पीड अपने आप कम हो जाएगी। यह 49 दिन तक वैलिड रहेगा।
999 रुपये
रिलायंस जियो के 999 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है। इसमें एक साथ 60GB डेटा मिलता है। इतना डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps होगी। यह प्लान 90 दिन तक  वैलिड है।
1999 रुपये
1999 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें एक साथ 125GB डेटा मिल रहा है। इतना डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 64kbps हो जाएगी। यह प्लान 180 दिन तक वैलिड रहेगा।

4999 रुपये

वहीं जियो के बडे 4999 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है। इसमें एक साथ 350GB डेटा मिल रहा है। इतना डेटा इस्तेमाल के बाद इसकी स्पीड 64kbps हो जाएगी, लेकिन यह अनलिमिटेड चलता रहेगा। यह प्लान 360 दिन तक वैलिड रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra