कल पूरे देश भर में इस खबर से हड़कंप मचा हुआ था कि 28 फरवरी से पहले अपना KYC करवा लीजिए वर्ना आपका मोबाइल वॉलेट बंद हो जाएगा। लोग KYC करवाने के बारे में कुछ सोच पाते उससे पहले ही रिलायंस जियो ने अपने डिजिटल वैलेट Jio Money की सर्विसेस को बंद करने का ऐलान कर दिया। जियो ने घोषणा की है कि जियो मनी के यूजर्स 26 फरवरी के बाद से जियो मनी में जमा फंड अपने बैंक में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। तो आपको क्‍या करना है जानिए फटाफट।

RBI के आदेश का पहला असर, जियो मनी की सर्विस पार्शियली होगी बंद

RBI ने सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को 28 फरवरी तक अपने अकाउंट होल्डर्स की केवाईसी कराने का आदेश दे रखा है। इस आदेश की डेडलाइन फरवरी में खत्म हो रही है। इस आदेश को देखते हुए ही रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल वॉलेट जियो मनी की कुछ सर्विसेज को बंद करने की घोषणा कर दी है। जियो मनी की ओर से इसके ग्राहकों को मिल रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि 26 फरवरी के बाद से यूजर्स अपने जियो वॉलेट अकाउंट से अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

 

 

1 मार्च से बंद न हो जाए आपका मोबाइल वैलेट, इसलिए तुरंत करांए KYC, ये है आसान तरीका

 

बैंक में फंड ट्रांसफर कर लें तुंरत

अगर आप भी जियो मनी के यूजर हैं और वॉलेट में आपके भी पैसे जमा हैं तो 26 फरवरी से पहले जियो मनी वॉलेट को पूरा पैसा अपने बैंक में ट्रांसफर कर लीजिए। कंपनी के अनुसार 26 फरवरी तक अपने बैंक में फंड ट्रांसफर करने पर कोई फीस नहीं लगेगी। इसके बाद जियो मनी का पैसा बैंक अकाउंट ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। हालांकि जियो मनी की ओर से कहा गया है कि जियो वॉलेट की बाकी सारी सर्विसेस पहले की तरह चलती रहेंगी।

 

WhatsApp पर कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!

 

पेटीएम की तरह, जियो मनी भी बनेगा पेमेंट बैंक

RBI के आदेश के मुताबिक 28 फरवरी के बाद मोबाइल वॉलेट का पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर करने पर रोक लग सकती है। ऐसे में कई बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो मनी भी अब जियो पेमेंट बैंक में बदलने वाला है। पेटीएम की ही तरह पेमेंट बैंक में तब्दील होने के बाद जियो मनी के यूजर्स अपना पैसा आसानी से अपने बैंक खातें में ट्रांसफर कर सकेंगे। जियो पेमेंट बैंक सर्विस कब तक शुरु होगी, इसको लेकर अभी कोई सूचना नहीं है, फिर भी यह माना जा रहा है कि मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में जियो की पेमेंट बैंक सर्विस शुरु हो सकती है।

एयरटेल का सालाना प्लान लॉन्च, 100 रुपए से कम में हर महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा!

Posted By: Chandramohan Mishra